Home Top Ad

Responsive Ads Here

SMS का Backup Gmail Account पर कैसे ले ? How to Backup SMS on Gmail Account ?

Share:

हेलो दोस्तों Mahi Gyan हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज  ज्यादातर काम online होते हैं और online कामों के लिए हमारे मोबाइल पर SMS (मैसेज) confirmation message ,OTP  या  और भी कई तरीके के SMS आते है यानि ये बताने की जरुरत नहीं है की SMS हमारे लिए कितने जरूरी है लेकिन कभी कभी ये message हम से अनजाने में delete हो जाते है या फिर हमारा मोबाइल खो गया या चोरी हो गया या फिर हमें मोबाइल  change करना है तो इन SMS को उस नए मोबाइल में कैसे वापिस लाये ? आज के इस article में हम आपको बताने वाले है की कैसे अपने खोये हुए या डिलीट हुए SMS को वापिस पा सकते है और उनका बैकअप लेकर अपने Gmail Account पर safe रख सकते है उन्हें कही भी Access कर सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं। . 

SMS का Backup Gmail Account पर  कैसे लें ?



  • सबसे पहलेplaystore  एक app डाउनलोड करे जिसका नाम है - SMS Backup  +                        
  •  DOWNLOAD HERE
  • अब इसे open करे और इसमें अपने जीमेल Account को इससे Connect करे जैसा की निचे दिखाया गया है। 
  • अब इसमें आपको दो option दिखेंगे Backup & Restore . 
  • Backup का use करके आप अपने SMS का Backup लेकर अपने Gmail Account पर Save कर सकते है।
  • आप auto Backup के option को भी इनेबल कर सकते हो। 
  • Restore का उसे करके आप अपने सभी SMS को restore  कर सकते हो किसी भी फ़ोन में। 
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की ये article आपको पसंद आया होगा अगर आपको अच्छा लगा होतो इसे शेयर जरूर करे। 
Thanks For Reading.....

No comments