Home Top Ad

Responsive Ads Here

Bank Accounts In India - बैंक Accounts कितने प्रकार के होते है ?

Share:
हेलो दोस्तों Mahi Gyan हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम सभी बैंक Accounts के बारे में जरूर जानते है और हम सभी का किसी न किसी बैंक में अकाउंट भी होगा जिसमे हम Money Transaction के साथ साथ online Banking और ATM ,Debit ,Credit Card जैसी service बैंक की तरफ से प्रोवाइड की जाती है. खासकर की प्रधान मंत्री जन धन योजना  तहत बहुत सारे बैंक एकाउंट्स खोले गए जिसमे बहुत सी सरकारी scheme जैसे subsidy और DBT  हमें direct हमरे Account में मिल जाता है। लेकिन कभी कभी जब हम बैंक में जाते हैं या ATM से withdraw करते है तो हमसे Account Type पूछा जाता है तो हम कंफ्यूज हो जाते है क्योंकि हम में से ज्यादातर को या तो ये पता ही नहीं होता है और अगर थोड़ा बहुत पता भी हो तो हमें इन Account type के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो चलिए आज के इस article में हम आपको बताएँगे की India में Bank Accounts कितने प्रकार के होते है और इन में क्या क्या सर्विस हमें बैंक की तरफ से मिलती है और कौन कौंन ये बैंक अकाउंट खुलवा सकता है और हमारे लिए कौन सा account सबसे बढ़िया है ?

Bank Accounts कितने प्रकार के होते है ?


India में Generally Bank Accounts 4 तरह के होते हैं। 

  • Saving Account (बचत खाता )
  • Current Account (चालू खता )
  • Fixed Deposit Account (FD )
  • Recurring Deposit Account(RD )

1. Saving Account (बचत खता )



  • जैसा की नाम से पता चल रहा है की ये एक बचत  खाता है जिसमे हम अपनी saving (बचत ) को बैंक में अकाउंट खुलवा कर deposit  कर सकते हैं जिस पर हमे एक  Fixed Rate से Interest (ब्याज ) भी मिलता है। 
  • Generally बैंक में खुलने वाले Accounts Saving A/C  ही होते है। 
  • एक Individual ,एजेंसी,या Institution जो society Registration Act, 1860 के तहत रजिस्टर्ड हो सिर्फ वही अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है।  भारतीय कानून के अनुसार किसी Limited Company और Private लिमिटेड Company को Saving Account open करवाने की permission नहीं है। 
  • इस तरह के accounts पर fixed rate(4 -6 % per annum ) से compound Interest (चक्रवर्धी ब्याज ) मिलता है। 
  • इसमें Daily Withdraw की limit होती है आप उस limit से ज्यादा का लेन देन नहीं कर सकते हैं।
  • इसमें आपको एक minimum amount (1000 -5000 ) जमा करके रखना पड़ता है लेकिन प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट zero balance वाले accounts हैं यानि इनमे आपको minimum बैलेंस नहीं रखना होता है। 
  • इस तरह के Account के साथ साथ बैंक आपको Passbook ,Cheque book, ATM ,Debit Card,Internet Banking ,Mobile Banking ,जैसी service भी Provide की जाती हैं। 
  • लेकिन इनमे आपको कुछ restrictions का सामान भी करना पड़ सकता है जैसे की आप 6 महीने में 30 बार से ज्यादा ATM से transactions नहीं कर सकते और एक Fixed Amount से ज्यादा आप Transactions भी नहीं कर सकते है। 


2. Current Account (चालू खाता )


  • इसको Checking Account या Transactional Account के नाम से भी जाना जाता है 
  • यह एक Commercial Account होता है जिसमे Transaction (लेन देन ) की कोई  limit नहीं होती है। 
  • इसमें आपको हमेश एक तय किये गए amount को रखना पड़ता है जो की saving account से ज्यादा होता है जिससे की आपका अकाउंट बंद न हो जाये। 
  • इस तरह के accounts में आपको  saving account की तरह Interest नहीं मिलता है लेकिन इसमें लेन देन की कोई लिमिट नहीं होती है। 
  • इस  तरह के खाते generally Business ,Farm या Company Commercial Activity के लिए ओपन करवाते है। 
  • इस तरह के खातों में transfer ,Direct Debits ,Bank Overdraft के साथ साथ saving account वाली सभी सुविधाएँ मिलती है जिनके लिए बैंक account holder से चार्ज भी लेता है। 
  • Current Account एक Invidual ,Hindu Undivided Family ,Farm या Company open करवा सकते हैं। 

3. Fixed Deposit Account 



  • इस अकाउंट को FD Account के नाम से जाना जाता है इसके साथ ही कुछ देशों में इसे Bond या Term Deposit के नाम से भी जाना जाता है। 
  • भारत के लगभग सभी Banks (जैसे की SBI ,PNB ,ICICI ,Canara Bank ,BoB ,etc. ) FD की  service provide करती है। जिसमे Duration 7 दिन से लेकर 10 साल तक की होती है 
  • इस तरह के Accounts में एक Fixed Duration के लिए Amount को जमा किया जाता है जिस पर high Interest (ब्याज ) मिलता है। जो की 7 -9 % compound interest per annum  के बीच होता है। यह amount double ाकरने के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम होती है जिसमे आप 8 -10 साल में पैसा double कर सकते है। 
  • FD Accounts में आप एक बार में ही पैसे deposit कर सकते है और एक बार में ही निकाल  सकते है अगर duration complete होने से पहले आप amountनिकालते है तो आपको bank को penalty देनी होती है।
  • इस amount पर मिलने वालेinterest को आप हर महीने निकाल भी सकते है या एक साथ duration complete होने पर भी निकल सकते हैं। 

4.Recurring Deposit Account(RD) 



  • RD Account उन लोगों के लिए useful होता है जो एक साथ lump sum amount deposit करने के  बजाय हर महीने छोटा छोटा amount deposit करना चाहते हैं। लेकिन आप जितने duration के लिए RD करते हो उतने टाइम तक आपको Regular हर महीने Fixed Amount डिपाजिट करना होता है। 
  • ये उन लोगों के लिए सही है जिन्‍हे हर महीने Regular Interval (नियमित समयांतराल) पर कमाई होती रहती है या Salary मिलती रहती है और वो FD को Afford नहीं कर सकते है 
  • इसमें Interest लगभग FD के बराबर (6 -9 %) ही होती है। 
  • RD Account की duration 6 महीने से लेकर 10 साल का होता है। 
  • इस में से आप duration complete होने से पहले भी amount निकाल सकते है लेकिन आपको मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी जाती है और आपको कुछ penalty भी देना पड सकता है। 


तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको समझ आ गया होगा की भारत में कितने प्रकार के bank Accounts होते है और इनकी क्या विशेषता होती है और कोनसा account आपके लिए बेस्ट है। 
अगर article अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस ब्लॉग को SUBSCRIBE जरूर करे। 
Thanks For Reading ....... 

No comments